मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 15, 2024 6:30 अपराह्न

printer

खण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस रामपुर के पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के मैदान में आयोजित की गई

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस रामपुर के पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के मैदान में आयोजित की गई । इस अवसर पर उपमण्डल दण्डाधिकारी रामपुर निशांत तोमर ने ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली। मार्च पास्ट में हिमाचल पुलिस, वन रक्षक, एनसीसी व स्थानीय पाठशाला के बच्चों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। 
 
 
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अपने सम्बोधन में निशांत तोमर ने कहा कि आज ही के दिन हमारा देश स्वतंत्र, सम्प्रभु देश के रूप में अस्तित्व में आया था और देश को आजाद करने में अनेक वीर सेनानियोें ने अपना बलिदान दिया था। उन्होने कहा कि गत माह 31 जुलाई 2024 को समेज गांव में आई बाढ़ ने लगभग 36 लोगों की जान ली थी। उन्होंने सर्च ऑपरेशन तथा राहत व पुनर्वास में सेना, एनडीआरएफ सीआईएफ, आईटीबीपी, पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन व अन्य विभागों द्वारा सहयोग प्रदान करने पर उनका धन्यवाद किया। 
 
 
रामपुर प्रशासन द्वारा समेज त्रासदी के सर्च ऑपरेशन, राहत व पुनर्वास कार्यों में सहयोग देने के लिए 831 लाईट रेजीमेंट, 11वा महर रेजिमेंट, 14वां एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, हिमाचल पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन व रामपुर के विभिन्न विभागों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
 
 
इस अवसर पर नगर परिषद रामपुर अध्यक्ष मुस्कान, उपाध्यक्ष विशेषर लाल व विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पंचायती राज संस्थान के जनप्रतिधि उपस्थित रहे।