खण्डवा जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में कल दस्तक अभियान की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने बी.एम.ओ. व परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि 25 जून से 27 अगस्त तक होने वाले दस्तक अभियान में 5 वर्ष से छोटे बच्चों वाले परिवारों में घर पर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं की दस्तक दी जाकर बच्चों में पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रिय पहचान एवं उचित प्रबंधन के लिए सेवाएं देना सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही पल्स पोलियों अभियान की जिला टॉस्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर ने जन्म से 5 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाना सुनिश्चित करने को कहा।
23 जून को बूथ पर पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी, साथ ही छूटे हुए बच्चों की टीम के द्वारा 24 व 25 जून को घर-घर जाकर खुराक पिलाई जायेगी।