खण्डवा के खालवा में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जनजातीय छात्र प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हरसूद एवं खालवा की बालिकाओं के लिए शासकीय महाविद्यालय हरसूद के लिए निःशुल्क बस सुविधा का लोकार्पण किया। इसके अलावा जनजातीय कार्य विभाग की विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने हेतु छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत चयनित खालवा विकासखण्ड के छात्र आशाराम पालवी का सम्मान किया।
साथ ही मुख्यमंत्री ने हरसूद के पास करीब 100 करोड़ रुपए का स्पोर्ट ग्राउंड बनाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने डॉक्टर बनने का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार उठाएगी।