मार्च 27, 2024 4:55 अपराह्न

printer

बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र परस बरसे खड़गे

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए मोदी सरकार की आलोचना की है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री खडगे ने अन्‍तर्राष्‍ट्रीय श्रम संगठन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत के 83 प्रतिशत बेरोजगार लोग युवा हैं और ग्रामीण इलाकों में केवल साढे 17 प्रतिशत युवाओं के पास ही नियमित कार्य है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि 2012 की तुलना में मोदी सरकार में युवाओं की बेरोजगारी तीन गुना हो गई है।

इस बीच कांग्रेस ने खनन कारोबारी जर्नादन रेड्डी को फिर से पार्टी में शामिल करने के लिए भाजपा की कड़ी निन्दा की है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक संवाददाता सम्‍मेलन में आरोप लगाया कि जर्नादन  रेड्डी के खिलाफ 20 मामले विचाराधीन हैं और भाजपा उन्हें बचा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जर्नादन रेड्डी को शामिल करना चुनावी बॉंन्ड के अवैध घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी का प्लान-बी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला