मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 2, 2024 7:48 अपराह्न

printer

खंडवा जिले के इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर बढ़ा

प्रदेश के अधिकतर जिलों में लगातार बारिश हो रही है। भोपाल सहित कई शहरों में सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है. यही कारण है कि भोपाल का बड़ा तालाब फुल वाटर लेवल तक पहुँच गया है। इसकी क्षमता 1 हजार 666 दशमलव 8-0 फीट है। वहीं, लगातार बारिश के चलते प्रदेश के 9 बांधों के गेट भी खोल दिए गए। भोपाल में कोलार डैम के 4, कलियासोत के 10, भदभदा के 5, नर्मदापुरम में तवा डैम के 9, अशोकनगर में राजघाट के 8, जबलपुर में बरगी के 7, रायसेन के बारना डैम के 6, विदिशा में हलाली डैम के 2 और छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के 4 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

इधर, रायसेन की रिछन नदी में आई बाढ़ के बाद रपटा पार कर रहे दो लोग बह गए। एक युवक को बचा लिया गया, दूसरा लापता है। सीहोर में दो दिन से कभी धीमी-कभी तेज बारिश का दौर जारी है। इसके मद्देनजर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आंगनवाड़ियों और स्कूलों में शनिवार का भी अवकाश घोषित किया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में चार जिलों- रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम और मंदसौर में आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

खंडवा जिले के इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर भी बढ़ गया है. सीहोर – बिलकीसगंज – भोपाल मार्ग पर कुलान्स नदी उफान पर आने के कारण यातायात लगभग 4 घंटे बंद रहा | विदिशा में बेतवा नदी के घाट और मंदिर पानी में डूब गए हैं मुक्तिधाम जाने का मार्ग पूरी तरीके से बंद हो गया है। कई स्कूलों और कॉलेज और सरकारी कार्यालय  पानी में डूबे गए हैं. 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला