मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2024 8:01 अपराह्न

printer

क जुलाई से लागू होने वाले तीन नये आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण जारी

देशभर में एक जुलाई से लागू होने वाले तीन नये आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कोरिया जिले में पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर थाना प्रभारियों ने जांच अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण सत्र के पहले चरण में जिले से कुल पच्चीस विवेचक शामिल हुए।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि तीन नये कानूनों के बारे में छत्तीसगढ़ पुलिस की अधिकृत वेबसाइट में जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रशिक्षण का यह प्रथम चरण है। जिला स्तर पर नये कानूनों के संबंध में प्रशिक्षण जारी रहेगा।