मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 22, 2024 6:12 अपराह्न

printer

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल होगी मतगणना

 

 
रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव की कल होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि ईवीएम मशीनों से मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस के लिए 10-10 टेबल लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस से मतगणना की जाएगी। इसके बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम मशीनों से मतगणना शुरू की जाएगी। उन्होंने सभी कार्मिकों को मतगणना से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी जरूरी कार्रवाई समय से पूरी करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मतगणना के लिए तैनात माइक्रो ऑब्जर्वर, सुपरवाइजर और सहायकों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया गया है।