रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव की कल होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि ईवीएम मशीनों से मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस के लिए 10-10 टेबल लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस से मतगणना की जाएगी। इसके बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम मशीनों से मतगणना शुरू की जाएगी। उन्होंने सभी कार्मिकों को मतगणना से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी जरूरी कार्रवाई समय से पूरी करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मतगणना के लिए तैनात माइक्रो ऑब्जर्वर, सुपरवाइजर और सहायकों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया गया है।