फ़रवरी 5, 2025 9:07 अपराह्न

printer

क्षेत्र में हरियाली विकसित करने के लिये अरावली ग्रीन वॉल परियोजना की रूपरेखा तैयार कर ली गई है: राव नरबीर सिंह

हरियाणा के पर्यावरण वन और वन्‍य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि क्षेत्र में हरियाली विकसित करने के लिये अरावली ग्रीन वॉल परियोजना की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। उन्‍होंने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्‍य हरियाणा, राजस्‍थान, गुजरात और दिल्‍ली में 10 लाख हैक्‍टेयर से अधिक भूमि पर हरियाली में सुधार करना है। यह कई राज्‍यों के सहयोग का अनुकरणीय मॉडल होगा। इस परियोजना के तहत जैव विविधता संरक्षण, मृदा स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार और भू-जल रिचार्ज को बढ़ाकर स्‍वदेशी वन प्रजातियों के उपयोग द्वारा वनीकरण पर ध्‍यान केंद्रित किया जाएगा। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिर्वतन मंत्री भूपेन्‍द्र यादव कल परियोजना का आधिकारिक रूप से उद्घाटन करेंगे।