मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 31, 2024 10:42 पूर्वाह्न

printer

क्षय रोगियों को खोजने के लिए 9 सितम्बर से चलाया जाएगा अभियान

प्रदेश में क्षय रोगियों को खोजने के लिए 9 सितम्बर से 20 सितम्बर तक अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम टीबी के लक्षण वाले मरीजों को चिन्हित कर उनकी जांच करवाएंगी। बीमारी की पुष्टि होने पर मरीजों का निःशुल्क इलाज होगा। मिर्जापुर जिले के जिला क्षय रोग उन्मूलन अधिकारी डॉ अनिल कुमार ओझा ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सौ से अधिक टीमों का गठन किया गया है।

 

इस बीच, फाइलेरिया से बचाव के लिए प्रदेश के 27 जिलों में चलाया जा रहा सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम दो सितम्बर को समाप्त हो रहा है। गोरखपुर के जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने कहा है कि अभियान के बाद भी स्वास्थ्य केंद्रों पर इस दवा के सेवन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि जिले में फाइलेरिया रोगी नेटवर्क, स्वयंसेवी संगठनों और समाज के विभिन्न वर्गों की मदद से भय व भ्रांति दूर कर विभागीय टीमें घर घर जाकर दवा खिला रही हैं।