क्षमता निर्माण आयोग ने लोक उद्यम विभाग और वित्त मंत्रालय के सहयोग से आज नई दिल्ली में भारत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम – सी पी एस ई परामर्श सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन का आयोजन नागरिक सेवा क्षमता निर्माण के लिए मिशन कर्मयोगी – भारत के राष्ट्रीय कार्यक्रम के अनुरूप साझा और संरचित सी पी एस ई क्षमता निर्माण रोडमैप विकसित करने के उद्देश्य से किया गया था। इसका उद्देश्य सुशासन के सिद्धांतों को सी पी एस ई की मानव पूंजी रणनीतियों में एकीकृत करना, नेतृत्व और उत्तराधिकार नियोजन को मजबूत करना और 2047 तक विकसित भारत के राष्ट्रीय दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए अंतर-सी पी एस ई सहयोग को बढ़ावा देना था।
Site Admin | दिसम्बर 18, 2025 10:24 अपराह्न
क्षमता निर्माण आयोग ने लोक उद्यम विभाग व वित्त मंत्रालय के सहयोग से नई दिल्ली में सीपीएसई परामर्श सम्मेलन आयोजित किया