दिसम्बर 16, 2024 5:24 अपराह्न

printer

क्वालालम्पुर में महिला जूनियर एशिया कप टी-टवेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप-ए के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया

क्वालालम्पुर में महिला जूनियर एशिया कप टी-टवेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप-ए के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर मात्र 67 रन बना सकी।

 

सोनम यादव ने चार ओवरों में 6 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं कमलिनी ने 29 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए। भारत का अगला मैच कल नेपाल से होगा।