फ़रवरी 5, 2025 9:23 पूर्वाह्न

printer

क्लस्टर विद्यालयों में छात्रों को मिलेगी आवासीय सुविधा: डा. रावत

पर्वतीय जिलों के दूरस्थ क्षेत्रों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। ये जानकारी देते हुए विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि क्लस्टर विद्यालयों में आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने से छात्र-छात्राओं को बेहतर अवसर मिलेंगे।

 

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाले पांच जिलों के एक-एक क्लस्टर विद्यालय में आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और इसके लिए इन क्लस्टर विद्यालयों में 150 छात्र-छात्राओं की क्षमता वाले छात्रावासों का निर्माण किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला