मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 15, 2024 5:27 अपराह्न

printer

क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्‍लेंकोविच ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री विली बेरोज को भ्रष्‍टाचार के आरोप के कारण किया बर्खास्‍त

क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्‍लेंकोविच ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री विली बेरोज को भ्रष्‍टाचार के आरोप के कारण बर्खास्‍त कर दिया है। स्‍थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को उनके निवास पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। भ्रष्‍टाचार रोधी अधिकारियों ने कई अन्‍य लोगों को भी भ्रष्‍टाचार के मामले में हिरासत में लिया है। यह गिरफ्तारी चिकित्‍सा उपकरणों की खरीद से जुडी एक योजना की चल रही जांच से संबंधित थी। वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री आंद्रेज प्‍लेंकोविच के सत्‍ता में आने के बाद से ही कंजरवेटिव एच डी जेड पार्टी के कई मंत्रियों ने भ्रष्‍टाचार के आरोपों के कारण अपना पद छोड दिया है।