क्रिसमस और नव वर्ष 2025 के दौरान सैलानियों की भारी भीड़ को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने शहर में नई यातायात योजना लागू की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में तैयार की गई इस योजना के तहत शहर में पर्यटकों के वाहनों के प्रवेश पर नियंत्रण रखा जाएगा।
नई योजना के अनुसार, निर्धारित पार्किंग स्थलों के भरने पर शेष वाहनों को अन्य पार्किंग में भेजा जाएगा, और शटल सेवा द्वारा उन्हें शहर में लाया जाएगा। साथ ही, 31 दिसम्बर और पहली जनवरी को शहर में दुपहिया वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। ये वाहन रूसी-1 और रूसी-2 पर पार्क किए जाएंगे और शटल सेवा से शहर में प्रवेश मिलेगा। पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों से सहयोग की अपील की है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से बनी रहे और शहर में यातायात संबंधी समस्याओं से बचा जा सके।