लंदन के लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप क्रिकेट का फाइनल आज से शुरू हो रहा है। इसमें ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आज दोपहर बाद साढे तीन बजे दक्षिण अफ्रीका से होगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार पहुंचा है। 2023 में उसने भारत को हराकर चैम्पियनशिप जीती थी। दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप क्रिकेट के फाइनल में पहली बार पहुंचा है।
विजेता और उपविजेता को प्रतिष्ठित मैस के साथ नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ड्रॉ या टाई में समाप्त होता है, तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मैस ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच साझा की जाएगी।