सितम्बर 27, 2024 2:04 अपराह्न

printer

क्रिकेट: भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरे टेस्‍ट मैच के पहले दिन चायकाल तक बांग्‍लादेश ने दो विकेट पर बनाए 74 रन

क्रिकेट में भारत और बांग्‍लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे और फाइनल टेस्‍ट मैच के पहले दिन चायकाल तक बांग्‍लादेश ने दो विकेट पर 74 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से दोनो विकेट आकाशदीप ने लिए। मोमिनुल हक 17 रन और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।

   

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण टॉस में देरी हुई। भारत ने पहले मैच के ही सभी 11 खिलाडियों को मैदान में उतारा है, जबकि बांग्‍लादेश ने अपनी टीम में दो बदलाव किये हैं। नाहिद राणा और तस्‍कीम अहमद के स्‍थान पर तैजुल इस्‍लाम और खालिद अहमद खेल रहे हैं।

   

श्रृंखला में एक जीत की बढ़त लेने के बाद मेजबान भारत दो टेस्‍ट मैच की श्रृंखला में बांग्‍लादेश को क्‍लीन स्‍वीप करना चाहेगा। भारत ने चेन्‍नई में पहले टेस्‍ट मैच में बांग्‍लादेश को 280 रन के विशाल अन्‍तर से हराया था। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला