क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गॉवस्कर ट्राफी प्रतियोगिता कल से पर्थ में आप्टस स्टेडियम में शुरू होगी। मैच भारतीय समय के अनुसार सवेरे 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा। भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ 22 नवंबर से अगले साल 7 जनवरी तक पांच टेस्ट मैच खेलेगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।
उनकी अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करेंगे। शुभमन गिल भी अंगूठे की चोट के कारण पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। भारतीय टीम के गेंदबाजी के कोच मॉर्न मार्केल ने एक संवाददाता सम्मेलन में जसप्रीत बुमराह की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि बुमराह का खेल के प्रति रवैया उन्हें टीम के नेतृत्व का स्वाभाविक दावेदार बनाता है।