मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 10, 2025 8:42 पूर्वाह्न

printer

क्रिकेट: भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच आज से लॉडर्स में खेला जाएगा

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच क्रिकेट टेस्‍ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच आज से लॉडर्स में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। उन्‍हें बर्मिंघम में दूसरे मैच में विश्राम दिया गया था। इस बीच, मेजबान इंग्‍लैंड ने अंतिम एकादश की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चार साल बाद टेस्‍ट टीम में वापसी कर रहे हैं। 
 
 
पांच मैचों की श्रृंखला में दोनों टीम एक-एक से बराबरी पर हैं। इंग्‍लैंड ने लीड्स में पहला मैच पांच विकेट से जीता था, जबकि बर्मिंघम में दूसरे मैच में 336 रन से जीत दर्ज कर भारत ने बराबरी हासिल की थी। इस मैच में भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल ने दोनों पारियों में 430 रन बनाए और आकाश दीप ने 10 विकेट लिये थे। भारत ने लॉडर्स में केवल तीन बार- 1986, 2014 और 2021 में टेस्‍ट मैच जीते हैं।