अक्टूबर 10, 2024 8:45 पूर्वाह्न

printer

क्रिकेट: भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में दर्ज की जबरदस्‍त जीत

कल रात क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने दोनों ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में जबरदस्‍त जीत दर्ज की।महिला ट्वेंटी-20 विश्व कप क्रिकेट में, भारत ने कल रात दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप ए के मुकाबले में श्रीलंका को 82 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाए। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 90 रन ही बना सकी।

 

इस जीत के साथ ही, भारत के सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने की उम्मीद मज़बूत हो गई है। वहीं दूसरी ओर, भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम ने कल शाम नई दिल्ली में दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को 86 रन से हराया। भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर  221 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। नितीश रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 74 रन बनाए और दो विकेट अपने नाम किए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रंखला 2-0 से अपने नाम कर ली है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला