महिला क्रिकेट में भारत ने इंग्लैंड को तीन एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में चार विकेट से हरा दिया। कल रात साउथम्पटन में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 258 रन बनाए। सोफिया डंकले ने 92 गेंदों में 83 रन की पारी खेली। भारत की क्रांति गौड और स्नेह राणा ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया।
जवाब में भारत ने 10 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। दीप्ति शर्मा ने नाबाद 62 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द् मैच घोषित किया गया। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 48 रन का योगदान किया।
इस जीत से भारत ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मैच शनिवार को लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा।