अक्टूबर 21, 2024 8:03 पूर्वाह्न

printer

क्‍यूबा की ओर बढ़ रहा है ऑस्‍कर तूफान, जारी की गई चेतावनी

अटलांटिक महासागर में स्थित दक्षिण-पश्चिमी बहामास में ऑस्‍कर तूफान कल तट से टकराने के बाद क्‍यूबा की ओर बढ़ रहा है जहां यह दूसरी बार तट से टकरा सकता है। इसको देखते हुए क्‍यूबा के होलगिन और गुआन्‍तनामो प्रांतों के उत्तरी तट से लेकर पुन्‍ता मैसी तक खतरे की चेतावनी जारी कर दी गई है।

 

तूफान के कारण क्‍यूबा के 1 करोड़ से ज्‍यादा निवासियों को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है जो पूरे सप्‍ताहांत तक बिजली गुल होने के कारण पहले से ही मुसीबत में है। क्‍यूबा में आवश्‍यक सेवाएं जनरेटरों के सहारे चल रही हैं।

 

नेशनल हरि‍केन सेंटर ने ध्रुवीय तूफान के रूप में शनिवार तड़के आई आपदा ऑस्‍कर का स्‍तर दोपहर तक बढ़ा दिया था। 80 मील प्रति घंटे की गति से चला यह तूफान अब 7 मील प्रति घंटे की रफ्तार से पश्‍चिम और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है।