नवम्बर 5, 2025 5:24 अपराह्न

printer

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में आईआईटी दिल्ली देश के संस्थानों में शीर्ष पर

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- आईआईटी दिल्ली देश के संस्थानों में शीर्ष पर है और वैश्विक स्तर पर 123वें स्थान पर है। भारत ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए वैश्विक रैंकिंग में 54 संस्थानों को शामिल किया है। इसके साथ ही यह दुनिया भर में चौथा सबसे अधिक प्रतिनिधित्व वाला देश बन गया है। वहीं दिल्ली के अन्‍य विश्वविद्यालयों ने भी उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन दिखाया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय-डीयू वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष 350 में शामिल है और एशिया में शीर्ष 100 में। डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने विभिन्‍न मानकों में उल्‍लेखनिय प्रदर्शन किया है। विश्‍वविद्यालय ने पिछले वर्ष के 61 दशमलव नौ अंकों के मुक़ाबले इस बार 68 दशमलव पांच अंक प्राप्त किए हैं, जो 10 दशमलव सात प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि है। अकादमिक प्रतिष्‍ठा की श्रेणी में डीयू अब 91 दशमलव एक अंक पर पहुंच गया है। वहीं रोजगार प्रतिष्‍ठा में डीयू ने 86 दशमलव एक अंक तथा अंतरराष्‍ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क में 99 दशमलव चार अंक हासिल किए हैं।

प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि यह मजबूत प्रदर्शन अकादमिक उत्कृष्टता, प्रभावशाली शोध और वैश्विक जुड़ाव के प्रति विश्वविद्यालय की सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ये परिणाम एशिया में उच्च शिक्षा के एक प्रमुख संस्थान के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थिति की पुष्टि करते हैं। 

इसके अतिरिक्‍त ज्वाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय ने देश में 11वां स्‍थान और जामिया मिलिया इस्‍लामिया ने 19वां स्‍थान हासिल किया है।