कौशल विकास मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद-एनसीवीईटी कल चेन्नई में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करेगी। इसमें तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, केरल, कर्नाटक, पुद्दुचेरी और लक्षद्वीप के सदस्य भाग लेंगे। एनसीवीईटी ने देश में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए कई पहल शुरू की हैं और इसके लिए व्यापक स्तर पर नीतियाँ तैयार की हैं। राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही इन कार्यशालाओं का लक्ष्य एनसीवीईटी द्वारा पुरस्कार प्रदान करने वाली संस्थाओं को मान्यता देना, मौजूदा संस्थाओं की क्षमता बढ़ाना और कौशल विकास कार्यक्रमों को लागू करने वाले राज्य के विभागों के बीच तालमेल स्थापित करना है।
Site Admin | सितम्बर 23, 2025 12:14 अपराह्न
कौशल विकास मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद कल चेन्नई में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करेगी
