मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 14, 2024 9:19 अपराह्न

printer

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में विभिन्‍न रणनीतिक पहलों की श्रृंखला शुरू की

 

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने देश में कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्‍य से आज नई दिल्ली में विभिन्‍न रणनीतिक पहलों की श्रृंखला शुरू की। इस अवसर पर मुख्‍य रूप से खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग, श्रम विभाग, आईआईटी मंडी और भारतीय रत्न और आभूषण संस्थान सहित विभिन्न संस्थानों के बीच 19 समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया। इस मौके पर चार अत्याधुनिक डिजीटल पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए।

    कार्यक्रम में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तेजी से बदल रहे वैश्विक परिदृश्य में कौशल विकास की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण की सराहना की। उन्‍होंने जन-भागीदारी को महत्‍वपूर्ण बताते हुए रीस्किलिंग और अपस्किलिंग के माध्यम से निरंतर कौशल वृद्धि की आवश्यकता पर जोर दिया