फ़रवरी 18, 2025 8:49 अपराह्न

printer

कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग और टाटा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू

प्रदेश में युवाओं को आधुनिक तकनीकी शिक्षा और इंडस्ट्री-रेडी ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से देहरादून में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग और टाटा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू साइन किया गया है। विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि इस ऐतिहासिक समझौते के तहत प्रदेश के 13 आईटीआई को अपग्रेड किया जाएगा।

 

इससे छात्रों को अत्याधुनिक सुविधाएं और नई तकनीकों की ट्रेनिंग मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देने और उत्तराखंड को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।