केंद्र सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय ने लखनऊ में बजट पर चर्चा और स्किल इंडिया मिशन के प्रशिक्षुओं का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल विकास एवं उद्यमशीलता जयंत चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास से संबंधित कोई भी मदद चाहेगा तो मंत्रालय उसे स्वीकृत देने में देर नहीं करेगा। श्री चौधरी ने कहा कि देश में कौशल विकास और उद्यमशीलता को बढ़ाने के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित करना सबसे बड़ी चुनौती है और इसमें राज्य अहम भूमिका निभा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि समन्वयक बनाकर ग्रासरूट तक क्रियान्वयन करके उन चीजों को उन प्रयासों को सार्थक बनाने की आवश्यकता है उसमें जनभागादारी और लोगों को जागरूक करना यही सबसे बड़ी चुनौती है। इसलिये जब से मैने मंत्रालय संभाला है। हमने टीम में बैठक कर हमने तय किया कि ज्यादा से ज्यादा हम सीधा संवाद करेंगे। जो भी बजट में वित्त मंत्री ने प्रस्ताव रखे है कौशल विकास के उसमें एकबार फिर राज्यों की बड़ी भूमिका होनी है और इंडस्ट्रीज के साथ पार्टनरशिप मॉडल में कई राज्यों में अच्छे प्रयोग हुए हैं मैं भी प्रोत्साहित करूंगा। यूपी में भी इस काम को आगे तीव्र गति से बढ़ाये कुछ जगह प्रयोग करे उनसे सीख ले और फिर उसको एकसेटेप कर लो।
कार्यक्रम में प्रदेश के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के सचिव अतुल कुमार तिवारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।