भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर ने कहा है कि को-वैक्सीन के प्रभावों पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय-बीएचयू के अध्ययन से संबंधित लेख गुमराह करने वाला है। इसमें परिषद का भी गलत तरीके से हवाला दिया गया है।
Site Admin | मई 21, 2024 8:39 अपराह्न
को-वैक्सीन के प्रभावों पर बीएचयू के अध्ययन से संबंधित लेख गुमराह करने वालाः आईसीएमआर
