नैनीताल जिले के काठगोदाम, लालकुआँ और रामनगर रेलवे स्टेशनों से चलने वाली चार साप्ताहिक सहित छह रेलगाड़ियों का संचालन कोहरे के कारण पूर्ण और आंशिक रूप से निरस्त कर दिया गया है। काठगोदाम-कानपुर साप्ताहिक रेलगाड़ी का संचालन आगामी 3 दिसम्बर से 25 फरवरी तक नहीं होगा। जबकि लालकुआँ-अमृतसर साप्ताहिक रेलगाड़ी पहली दिसम्बर से 23 फरवरी तक निरस्त की गई है।
लालकुआँ से नई दिल्ली के आनंद विहार को जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन और रामनगर-मुरादाबाद रेलगाड़ी को 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक निरस्त किया गया है। वहीं काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस का संचालन 1 दिसम्बर से 25 फरवरी तक केवल मंगलवार के लिए स्थगित किया गया है और काठगोदाम-दिल्ली सम्पर्क क्रांति का संचालन 3 दिसम्बर से 27 फरवरी तक सप्ताह में तीन दिनों के लिए निरस्त किया गया है।