मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 10, 2025 1:57 अपराह्न

printer

कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं दिल्ली आने वाली लगभग 26 ट्रेनें, 100 से अधिक उड़ानों में भी देरी

दिल्ली और आसपास के इलाकों में घने कोहरे के कारण प्रयागराज एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और श्रमशक्ति एक्सप्रेस सहित दिल्ली आने वाली लगभग 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कम दृश्यता के कारण आज सुबह इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों में भी देरी हुई है।

 

मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए, मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ आर के जेनामणि ने कहा कि कल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के दौरान घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है।

 

प्रयागराज के मौसम के बारे में डॉ. जेनामणि ने कहा कि क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे और कल हल्की बारिश हो सकती है।

 

मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस और उत्तर पश्चिम भारत, महाराष्ट्र और गुजरात में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना व्‍यक्‍त की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला