राज्य में कोसी नदी की बाढ़ से प्रभावित इलाकों की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है जबकि अन्य नदियों से आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों में स्थिति अभी भी गम्भीर बनी हुई है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार अठारह जिलों की लगभग सोलह लाख की आबादी बाढ़ की चपेट में है।
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दरभंगा में बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे बाढ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का भी वितरण करेंगे। दूसरी तरफ, प्रभावित इलाकों में बाढ का पानी कम होने के साथ ही राज्य सरकार की ओर से नुकसान का आकलन शुरू हो गया है।