कोसी नदी का जलस्तर सुपौल के बसुआ और खगड़िया के बलतारा में खतरे के निशान के पास पहुंच गया है। सुपौल जिले में कोसी के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए कोसी बराज के 36 फाटक खोले गए हैं। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लगातार तटबंध पर पेट्रोलिंग की जा रही हैं।अधबारा नदी सीतामढ़ी के सुंदरपुर में खतरे के निशान से चालीस सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि जिले के सुरसंड प्रखंड में रातो नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। इसके प्रभाव से देवारी-मतौना, श्रीखंडी भिठ्ठा पूर्वी पंचायत और सीमायाही में बाढ़ का पानी फैल गया है। जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने बाढ़ प्रभावित स्थलों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
वहीं, जल संसधान विभाग ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है और तटबंधों की निगरानी बढ़ा दी है।