मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 28, 2024 8:54 पूर्वाह्न

printer

कोसी और गंडक बांध से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने की संभावना से बाढ़ का हाई अलर्ट जारी 

बिहार में जल संसाधन विभाग ने कोसी और गंडक बांध से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने की संभावना से बाढ़ का हाई अलर्ट जारी किया है। नेपाल में भारी वर्षा के बाद कोसी और गंडक नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में पानी बढ़ जाने के बाद यह अलर्ट जारी किया गया है।

 

विभाग ने कहा है कि कोसी और गंडक बराज से आज छह लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा सकता है। जिसका असर पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, गोपालगंज, सुपौल, सहरसा समेत राज्य के अन्य जिलों पर पड़ने की संभावना है। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि विभाग के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निचले इलाकों के लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए सचेत कर रहा है।

 

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने उत्पन्न स्थिति को देखते हुए कल शाम समीक्षा बैठक की। श्री मल्ल ने गंडक और कोसी बेसिन में संभावित पानी छोड़े जाने के मद्देनजर अधिकारियों को सतर्क रहने और मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने को कहा है। जल संसाधन विभाग के इंजीनियरिंग और अन्य कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।