मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 26, 2025 11:59 पूर्वाह्न

printer

कोविड पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा- स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क, घबराने की जरूरत नहीं

देश में कोविड के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क, घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से भीड़-भाड़ में मास्क पहनने और सतर्कता बरतने की अपील की। मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार केंद्र की नई गाइडलाइन्स का इंतजार कर रही है और निर्देश मिलते ही आवश्यक कदम उठाएगी। उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने और केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करने को कहा।

इधर रांची में फिल्म समीक्षक लाल विजय शाहदेव ने खुद कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। फिलहाल उनका इलाज हो रहा है। सिविल सर्जन डॉ. प्रभात ने बताया कि उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान के लिए विशेष टीम बनाई गई है और सतर्कता बरतने की अपील की गई है।