मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 14, 2025 12:13 अपराह्न

printer

कोल्ड्रिफ समेत भारत में निर्मित तीन कफ सिरप मिलावटी, बन सकती हैं जानलेवा बीमारियों का कारण: विश्व स्वास्थ्य संगठन

 
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में निर्मित तीन मिलावटी कफ सिरप की पहचान की है, जिनमें कोल्ड्रिफ कफ सिरप भी शामिल है। चेतावनी दी गई है कि ये सिरप गंभीर और इनके जानलेवा बीमारियों का कारण बनने की आशंका है। संगठन ने दुनिया भर के अधिकारियों से आग्रह किया है कि अगर उनके देशों में इनमें से कोई भी उत्पाद पाया जाता है, तो वे एजेंसी को सूचित करें। संगठन ने कहा कि ऐसी दवाएं पांच साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं दी जानी चाहिए।
 
 
वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने श्रीसन फार्मास्युटिकल्स की कोल्ड्रिफ, रेडनेक्स फार्मास्युटिकल्स की रेस्पिफ्रेश टीआर और शेप फार्मा की रीलाइफ के विशिष्ट बैचों को प्रभावित दवाओं के रूप में पहचान की है। एक सप्‍ताह पहले मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से कई बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश जारी किया था, जिसमें बच्चों को लेकर अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया गया। तमिलनाडु में निर्मित कोल्ड्रिफ सिरप जहरीले रसायन डायथिलीन ग्लाइकॉल से खतरनाक रूप से दूषित पाया गया। इसके बाद, श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स का विनिर्माण लाइसेंस रद्द कर दिया गया और उसके मालिक जी. रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया गया।