कोलिवुड अभिनेता श्रीकांत को चेन्नई में एक ड्रग्स मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। जांच की शुरुआत उस समय हुई जब एआईएडीएमके के पूर्व पदाधिकारी प्रसाद को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। प्रसाद ने कथित तौर पर चेन्नई सिटी पुलिस की एंटी नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट को बताया कि उसने श्रीकांत को कोकीन सहित मादक पदार्थों की आपूर्ति की थी।
नुंगमबक्कम पुलिस ने आज अभिनेता से पूछताछ की और उनके रक्त के नमूने किलपौक सरकारी अस्पताल में जांच के लिए भेजे। रिपोर्ट्स के अनुसार, नमूनों में ड्रग्स के सेवन की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।