मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 15, 2023 2:04 अपराह्न | संशो. क्रिकेट-एशिया कप

printer

कोलम्‍बो में एशिया कप क्रिकेट में सुपर फॉर के मुकाबले भारत का मुकाबला आज दोपहर बाद बांग्लादेश से होगा

एशिया कप क्रिकेट में आज कोलंबो में सुपर फोर के मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मैच दोपहर बाद तीन बजे से खेला जाएगा। भारत एशिया कप के फाइनल में पहले ही पहुंच चुका है। श्रीलंका और भारत के बीच फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। हालांकि, फाइनल मैच में वर्षा से बाधा आ सकती है। भारत ने टूर्नामेंट में तीन मुकाबले जीते हैं और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

सुपर फोर के एक अन्‍य मुकाबले में कल श्रीलंका ने पाकिस्‍तान को दो विकेट से हरा दिया। वर्षा से बाधित मैच में श्रीलंका ने 252 रन का लक्ष्‍य निर्धारित 42 ओवर में हासिल कर लिया। कुशल मैंडिस ने 91 रन और सदीरा समरविक्रमा ने 48 रन की शानदार पारी खेली। चरित असलंका 49 रन बनाकर नॉटआउट रहे। पाकिस्‍तान की ओर से इफ्तिखार अहमद ने तीन और शाहीन शाह अफरीदी ने दो खिलाड़ियों को आउट किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला