कोलकाता स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान-आईआईएम जोका में हुए दुष्कर्म के आरोपी को आज अदालत ने 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। कल परिसर में एक छात्र ने कथित तौर पर एक महिला के साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कर्नाटक निवासी परमानंद टोप्पावाकर नामक छात्र को गिरफ्तार किया है।
इस बीच, शिक्षा और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने आज आईआईएम जोका के निदेशक से मामले की रिपोर्ट मांगी।