कोलकाता की सियालदह अदालत आज आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की पीजीटी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में संजय राय को सजा सुनाएगी। पिछले सप्ताह शनिवार को अदालत ने संजय राय को इस मामले में दोषी करार दिया था।
न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कहा कि सीबीआई जांच से साबित होता है कि संजय राय इस घटना में दोषी है। पीजीटी डॉक्टर का शव पिछले वर्ष 9 अगस्त को आर जी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल से बरामद किया गया था।
संजय राय को कोलकाता पुलिस ने 10 अगस्त को गिरफ्तार किया था। बाद में उसे सीबीआई को सौंप दिया गया और सीबीआई ने इस मामले में उसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।