अगस्त 20, 2024 8:16 अपराह्न

printer

कोलकाता रेप एंड मर्डर मामले में डॉक्टर का रोष जारी

कोलकाता रेप और मर्डर मामले में आज भी डॉक्टर हड़ताल पर रहे। शिमला में डॉक्टरों ने आईजीएमसी से सचिवालय तक शांतिप्रिय मार्च निकाला और सरकार से अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। चिकित्सकों ने सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर सचिवालय में अपनी बात रखी। हालांकि हड़ताल को लेकर अभी डॉक्टरों की अभी बैठक चल रही है जिसमें आगामी निर्णय होगा।
 
 
 राज्य मेडिकल और डेंटल कॉलेज टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर वर्मा ने कहा कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुआ अपराध दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबंध में मेडिकल और डेंटल कॉलेज शिक्षक व छात्रों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी है।
 
 
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है और सरकार ने इसका आश्वासन भी दिया है। हड़ताल को लेकर सभी चिकित्सक संघों के साथ बैठक में निर्णय लिया जाएगा।