कोलकाता में पूर्वोदोई साहित्य उत्सव का तीन दिवसीय साहित्यिक सम्मेलन कल शुरू हुआ। नेशनल बुक ट्रस्ट, सामाजिक एवं सांस्कृतिक अध्ययन संस्थान-आईएससीएस और अन्य संगठन संयुक्त रूप से इस उत्सव का आयोजन कर रहे हैं। राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। आईएससीएस के निदेशक अरिंदम मुखर्जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, असम, सिक्किम के साहित्यकारों ने भाग लिया। विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव के दौरान एक अलग पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है।
Site Admin | फ़रवरी 28, 2025 12:02 अपराह्न
कोलकाता में साहित्यिक सम्मेलन का हुआ आगाज
