मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 23, 2025 2:58 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल में बारिश से जलभराव, पांच लोगों की करंट लगने से मौत

पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्‍सों में रातभर हुई तेज बारिश के कारण कोलकाता और आस-पास के क्षेत्रों में हुए जलभराव में करंट फैलने से पांच लोगों की मृत्‍यु हो गई है। स्‍थानीय मौसम कार्यालय ने बताया कि कोलकाता में 1978 के बाद सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है।

 

कोलकाता के अधिकतर हिस्‍सों और इसके आस-पास के जिले जलमग्‍न हो गए हैं। आनेवाले घंटों में और बारिश होने की संभावना है। यात्रियों को मेट्रो सेवाएं रूक-रूक कर मिल पा रही हैं। वहीं, कई एक्‍सप्रेस और मेल रेलगाडि़यां रद्द कर दी गई हैं। स्‍थानीय रेल सेवाएं बाधित हैं। सड़कों पर कुछ बसें ही चल रही हैं।

 

पश्चिम-बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर सरकारी सहायता वाले और सरकारी स्‍कूलों के लिए बुधवार तथा बृहस्‍पतिवार को अवकाश की घोषणा की है। स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्‍होंने सीबीएसई और आईसीएसई स्‍कूल के अधिकारियों से भी अवकाश घोषित करने का आग्रह किया है।

 

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने कोलकाता और इसके आस-पास के क्षेत्रों में भयावह स्थिति के लिए कोलकाता नगर-निगम और तृणमूल कांग्रेस शासित नगरपालिकाओं की आलोचना की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला