मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 2, 2024 7:26 पूर्वाह्न

printer

कोलकाता में फिल्‍म जगत की हस्तियों ने आर.जी. कर अस्‍पताल में ट्रेनी डॉक्‍टर से दुष्‍कर्म और हत्‍या मामले में किया विरोध प्रदर्शन

कोलकाता में कल रात फिल्‍म जगत के प्रमुख कलाकारों और अन्‍य हस्तियों ने पिछले महीने आर.जी. कर अस्‍पताल में ट्रेनी डॉक्‍टर से दुष्‍कर्म और हत्‍या मामले में न्‍याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। शहर के कॉलेज स्‍क्‍वॉयर से आरम्‍भ हुई रैली में अपर्णा सेन, स्‍वास्तिका मुखर्जी, सुदिप्‍ता चक्रवर्ती, चैती घोषाल, सोहिनी सरकार और अन्‍य प्रमुख हस्तियां शामिल हुई। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग आज सुबह तक कई स्‍थलों पर धरने पर बैठे रहे। उन्‍होंने सत्‍तारूढ तृणमूल कांग्रेस या प्रशासन के किसी प्रतिनिधि के आकर उनसे मिलने और मामले में तेजी से जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। जूनियर डॉक्‍टरों के फोरम ने भी कलाकारों के साथ प्रदर्शन में भाग लिया।

    दक्षिण कोलकाता में रामकृष्‍ण मिशन स्‍कूल और अन्‍य शैक्षणिक संस्‍थानों के पूर्व छात्रों ने भी रैली निकाली और मामले की निष्‍पक्ष जांच की मांग की।