कोलकाता में छात्र संगठनों की नबन्ना रैली के दौरान आज पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हावडा ब्रिज, फोरशोर रोड ओर संतरागाछी इलाके में झडपें होने की खबर है। प्रदर्शनकारियों ने कई जगह बैरिकैड तोड दिए। पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोडे और पानी तेज बौछारें कीं। पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार और हावडा के पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार त्रिपाठी सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। पुलिसबल में महिला पुलिसकर्मियों के अलावा त्वरित कार्रवाई और दंगारोधी बलों की भी तैनाती की गई है।
प्रदर्शनकारी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। राज्य पुलिस की ओर से विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाने के बावजूद छात्र संगठन-पश्चिम बंग समाज और संग्रामी जोथा मंच ने रैली निकाली। राज्य सरकार ने विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए राज्य सचिवालय नबन्ना के आसपास बी एन एस एस की धारा- 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
कोलकाता पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में छह हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। 19 स्थानों पर बैरिकेड लगाये गए हैं। विभिन्न स्थानों पर करीब 26 पुलिस उपायुक्तों की डयूटी लगाई गई है। कई शैक्षणिक संस्थानों में आज अवकाश की घोषणा की गई है या कक्षाएं ऑनलाइन चलाई जा रही हैं।
राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने राज्य सरकार से कहा है कि वह प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग न करे।