आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पीजीटी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या से जुड़े दोषियों की गिरफ्तारी और सजा की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने आज कोलकाता में श्यामबाजार से एस्प्लेनेड तक एक रैली में भाग लिया। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने आज मार्च बुलाया था। वहीं डॉक्टरों का संयुक्त मंच कल से अस्पताल के प्लेटिनम जुबली भवन के सामने धरने पर बैठा है।