मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 28, 2025 8:36 पूर्वाह्न

printer

कोलकाता में छात्रा के साथ कॉलेज परिसर में सामूहिक दुष्‍कर्म के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान

राष्ट्रीय महिला आयोग ने कोलकाता में विधिशास्त्र की एक छात्रा के साथ कॉलेज परिसर में सामूहिक दुष्‍कर्म के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है और तीन दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

    

 

इस बीच, सामूहिक दुष्‍कर्म मामले के मुख्य आरोपियों में से एक मोनोजीत मिश्रा की पहचान तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता के रूप में होने के बाद कल पूरे कोलकाता में विरोध प्रदर्शन हुए। वामदल समर्थित छात्र समूहों ने कस्बा थाने का घेराव किया, जहां मामला दर्ज किया गया था।

 

 

विपक्षी दलों ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना की है और सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं और आपराधिक तत्वों के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल में प्रतिपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और अन्य नेताओं के साथ मिश्रा की तस्वीरें साझा की हैं।

 

 

इस मामले में लॉ कॉलेज के दो वर्तमान छात्रों और एक पूर्व छात्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को एक जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।