मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2024 8:57 अपराह्न

printer

कोलकाता में चिकित्सक की हत्या के विरोध में लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के दूसरे मेडिकल कॉलेजों में रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी रहा

कोलकाता में चिकित्सक की हत्या के विरोध में लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के दूसरे मेडिकल कॉलेजों में रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। रेजिडेंट डॉक्टर इस मामले में न्याय के साथ ही डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सरकार से सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं।

केजीएमयू में जूनियर डॉक्टरों के प्रदर्शन के चलते ओपीडी की सेवाएं वरिष्ठ चिकित्सकों के हवाले रहीं, जबकि इमर्जेन्सी सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। जूनियर चिकित्सकों के समर्थन में केजीएमयू का टीचर्स एसोसिएशन भी आ गया है। वहीं डा.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भी जूनियर डाक्टर हड़ताल पर हैं। इस वजह से लोहिया संस्थान में भी ओपीडी सेवाएं प्रभावित हैं, जबकि इमर्जेन्सी सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। जूनियर डाक्टरों के हड़ताल पर जाने के कारण लोहिया संस्थान प्रशासन ने अवकाश पर गये चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उन्हें संस्थान पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं।

इसी तरह आगरा, झांसी, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी के चिकित्सकीय संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला