मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 3, 2024 8:16 पूर्वाह्न

printer

कोलकाता दुष्‍कर्म मामलाः कोलकाता में महालया के अवसर पर जूनियर डॉक्‍टरों ने पीड़िता के समर्थन में विरोध-मार्च निकाला

पश्चिम बंगाल में हजारों जूनियर डॉक्‍टरों ने विभिन्‍न क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर कोलकाता में महालया के अवसर पर कल आर. जी. कर. मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में दुष्‍कर्म और हत्‍या पीड़िता के समर्थन में एक विशाल विरोध मार्च निकाला। बंगाल जूनियर डॉक्‍टरस् फ्रंट द्वारा अयोजित यह मार्च कॉलेज स्‍ट्रीट से शुरू होकर एस्‍पलानेड क्षेत्र में समाप्‍त हो गया।

 

हाल के सप्ताह में सबसे बड़े विरोध प्रदर्शनों में से एक इस मार्च में डॉक्‍टर, नर्स, मेडिकल छात्र और आम नागरिक सहित विभिन्‍न क्षेत्रों के लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारी बाद में गंगा किनारे एकत्रित होकर न्‍याय के लिए अपनी लड़ाई के प्रतीक में एक हजार दीये प्रज्‍जवलित किये।

 

    इस विरोध प्रदर्शन ने स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के लिए उन्‍नत मानदंड के लिए डॉक्‍टरों के चल रहे आंदोलन में एक नये आयाम को चिन्हित किया। जूनियर डॉक्‍टरों ने अपने विरोध प्रदर्शन को सरकार द्वारा निर्णायक कदम उठाने तक जारी रखने की वचनबद्धता दोहराई है।

 

    इस बीच, आर. जी. कर. अस्‍पताल परिसर में अभया की प्रतीमा का अनावरण किया गया। इसे आंदोलनकारी डॉक्‍टरों ने नौ अगस्‍त की क्रूर घटना और न्‍याय की मांग के लिए जारी विरोध प्रदर्शन का एक प्रतीक बताया।

 

अस्‍पताल के जूनियर डॉक्‍टरों ने संवाददाताओं को बताया कि यह प्रतिमा पीड़िता की नहीं बल्कि पीडि़ता को प्रताडित करने और उसके दर्द तथा न्‍याय के लिए जारी विरोध प्रदर्शन का प्रतीक है।