कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के विरोध में प्रदेश में आज जूनियर डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया। लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लोहिया संस्थान और एसजीपीजीआई में प्रदर्शन का असर दिखा। कानपुर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के गेट पर जूनियर डॉक्टरों ने प्रदर्शन कर घटना के आरोपी को फांसी देने की मांग की। अम्बेडकर नगर राजकीय मेडिकल कॉलेज, हरदोई मेडिकल कॉलेज समेत अन्य मेडिकल कॉलेजों में आज प्रदर्शन कर जूनियर डॉक्टरों ने रोष जताया। प्रदर्शन के कारण रेजीडेंट डॉक्टरों ने ओपीडी का बहिष्कार किया। हालांकि सीनियर डॉक्टरों ने मरीज देखे और इमरजेंसी सेवाएं भी चालू हैं।
उधर, भारतीय चिकित्सा संघ ने कल सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए देशभर में गैर-आपातकालीन सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है। चिकित्सा संघ ने कहा है कि सभी आवश्यक और आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी।
Site Admin | अगस्त 16, 2024 8:41 अपराह्न
कोलकाता के बाद लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लोहिया संस्थान और एसजीपीजीआई में प्रदर्शन का असर
