कोलकाता के न्यूटाउन क्षेत्र में इको पार्क के पास आज फॉरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंचेगी। इस क्षेत्र में कल रात आग लगने की एक बड़ी घटना में लगभग दो सौ झोपड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। टीम घटनास्थल से नमूने इकट्ठा करेगी।
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने से पहले रसोई गैस सिलेंडर फटने जैसी तेज आवाज सुनी गई थी। प्रभावित लोगों को पास के एक स्कूल में ठहराया गया है।
वहीं, कोलकाता में मानिकतला मेन रोड के काकुरगाछी में एक ऑक्सीजन सिलेंडर गोदाम में भी आग लगने की खबर है। आज सुबह करीब 7 बजे आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।