मार्च 18, 2024 4:46 अपराह्न

printer

कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से दो लोगों की मौत, सात घायल

 

पश्चिम बंगाल में कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने आज दुर्घटना स्थल का दौरा किया और घायलों से मिलने अस्पताल भी गई। यह इमारत मध्‍यरात्रि को ढही थी। सुश्री बनर्जी ने बताया कि यह इलाका बहुत संकीर्ण था तथा इमारत अवैध थी और अधिकारियों से इसे स्‍वीकृति प्राप्‍त नहीं थी। उन्होंने कोलकाता पुलिस आयुक्त से पांच मंजिला इमारत के अवैध निर्माण में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।